Join the Youth Collective

यूथ कलेक्टिव दुनिया भर के युवा नागरिक संगठनों का साझा मंच है, जहां वे एक-दूसरे से जुड़कर आपस में सहयोग तथा सृजन कर सकते हैं। यहां वे एक-दूसरे से वित्त पोषण (फंडिंग) और अन्य अवसरों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वे एक-दूसरे से बातचीत तो कर ही सकते हैं, एक-दूसरे के कार्यक्रमों में शामिल भी हो सकते हैं। यही नहीं, यह साझा मंच युवा संगठनों की निर्देशिका या डायरेक्टरी का काम भी करता है, जो दानकर्ताओं को सुलभ होगा, जिससे कि वे सीधा अपने पसंद के संगठनों से संपर्क कर सकें।

यूथ कलेक्टिव की वेबसाईट पर जाएं

यूथ कलेक्टिव की वेबसाईट फिलहाल हिन्दी में उपलब्ध नहीं है, पर अगर आप नीचे दिए गए आवेदन पत्र को भरकर जमा कराते हैं, तब

  • हिन्दी बोलने-समझनेवाले दानकर्ता आपको देख सकेंगे
  • भारत के अन्य संगठनों के साथ मिलकर आप काम कर सकेंगे
  • आपको हमारा मुखपत्र (न्यूज-लेटर) नियमित तौर पर मिला करेगा, जिसमें वित्त पोषण (फंडिंग) के अवसरों की जानकारी होगी

नीचे दिए गए आवेदन पत्र को आप द्वारा भरकर जमा कराने के बाद ही हम आपके संगठन को youth-collective.org में शामिल करेंगे।

संगठन का विवरण

यह जानकारी मानचित्र पर तथा निर्देशिका या डायरेक्टरी में भी सार्वजनिक तौर पर देखी जा सकेगी, ताकि दूसरे संगठन या दानकर्ता आपसे संपर्क कर सकें।

This organisation already exists, you cannot submit it again.

अधिकतम 40 अक्षर

http:// या https:// सहित वेबसाईट का पूरा पता (यूआरएल) लिखें

http:// या https:// सहित वेबसाईट का पूरा पता (यूआरएल) लिखें

केन्द्रीय मुद्दा या विषय *

संगठन की वार्षिक आय *

अधिकतम 125 अक्षर

क्या आपके कामकाज पर कोविड – 19 का असर पड़ा है? *

सूचना साझा करने पर सहमति *

क्या इन सूचनाओं को मानचित्र पर तथा निर्देशिका में दिखाने और आपके संगठन के ईमेल के जरिये किसी अन्य उपयोगकर्ता द्वारा आपसे संपर्क किए जाने को लेकर आपकी सहमति है?

व्यक्तिगत विवरण

Contact Consent